Friday 29 June 2018

भारतीय नारी संस्कारोवाली होती है

1.  😂 😂 😂 😂 😂 😂
भारतीय नारी संस्कारोवाली होती है,वो कभी सबके सामने अपने पती को

Abe Gadhe" और Oye Gadhe या Sun Gadhe नही बोलती… इसलीए वो short मे A.G. / O.G./ Suno G कहती है.... 👍 👏 😜 ..😝
----------------
http://www.SendGroupSMS.com
----------------

Thursday 21 June 2018

कैनाडा सरकार ने मांगी माफ़ी, दिया इतना हर्जाना उमर को आतंकी बताकर रखा जेल

आतंकी बताकर मुस्लिम को रखा 10 साल जेल, कैनाडा सरकार ने मांगी माफ़ी, दिया इतना हर्जाना


10 साल तक ग्वांतानामो जेल में क़ैद रह चुके बेकसूर उमर ख़ज़र से कनाडा सरकार ने माफी मांगी है। कनाडा सरकार ने माना है कि उनसे मानवाधिकारों का उल्लंघन हुआ है, लिहाज़ा ख़ज़र को 81 लाख डॉलर का हर्जाना भी अदा किया गया है....

सरकार और ख़ज़र के वकीलों ने पिछले महीने कनाडा सर्वोच्च न्यायालय के 2010 के आदेश के आधार पर इस बात पर सहमति बनाई थी कि कनाडाई अधिकारियों ने ग्वांतानामो में ख़ज़र के अधिकारों का उल्लंघन किया। सरकार ने ख़ज़र से माफी मांगने का एक बयान जारी किया...



इस बयान में कहा गया है, “कनाडा की सरकार की ओर से हम माफी मांगना चाहते हैं ख़ज़र से, उन्हें विदेश में हुई कठिनाइयों के लिए जिनमें कनाडाई अधिकारियों की कोई भी भूमिका रही हो और उन्हें जो भी नुकसान पहुंचा हो....


कनाडा में जन्मे ख़ज़र उस समय केवल 15 साल के थे जब उन्हें अमरीकी सेना द्वारा अफ़ग़ानिस्तान में पकड़ लिया गया था। ख़ज़र को इसके बाद ग्वांतानामो ले जया गया और उन पर एक सैन्य आयोग द्वारा युद्ध अपराधों का आरोप लगाया गया....

                                       कनाडा के प्राधान ंमंत्री 

गौरतलब है कि मौरिटनियन नागरिक मोहमेदोऊ ओउल्द स्लाही ने हिरासत केंद्र में गुज़ारे अपने दिनों के बारे में लिखा है। हालाँकि अब उन्हें रिहा कर दिया गया है....


इसमें उन्होंने जनवरी 2015 में प्रकाशित दा ग्वांतानामो बे डायरी में विवादास्पद अमेरिकी सैन्य जेल में कैदियों द्वारा झेले जाने वाले अपमान और दुराचार के मामलों का ज़िक्र किया है...




अपने संस्मरण में, स्लाही ने बाँधकर रखे जाने, आंखों पर पट्टी, लंबी अवधि तक खड़ा रखने, नंगा किया जाने, पानी से इनकार किया जाने और सोने न देने, असहनीय शोर और हिंसा की धमकियों के बारे में वर्णन किया है..


एक जगह उन्होंने महिला पूछताछकर्ताओं द्वारा यौन शोषण का वर्णन किया है। दूसरी जगह उन्होंने लिखा है कि उन्हें बाहर समुद्र में ले जाया गया था, तब तक खारा पानी पीने के लिए मजबूर कर किया गया जब तक उन्होंने उल्टी न कर दी और उसके बाद चेहरे और पसलियों में पीटा गया और खरोचों और पिटाई के निशान छिपाने के लिए बर्फ में डुबोया गया...


स्लाही ने लिखा है कि 2004 में अत्याचार बर्दाश्त सीमा से बाहर हो जाने के बाद वह अपने जांचकर्ताओं को खुश रखने के लिए झूठे बयान देने लगे...

स्लाही को 2001 में 9/11 के हमलों के बाद मॉरिटानिया में अमेरिकी बलों द्वारा गिरफ्तार किया गया था | उन पर 1991 और 1992 में अफगानिस्तान में कम्युनिस्ट नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ अल कायदा की लड़ाई में शामिल होने के लिए अफगानिस्तान की यात्रा करने का आरोप लगाया गया था...


Wednesday 20 June 2018

दिग्विजय सिंह के बयान पर संबित पात्रा ने प्रेस कांफ्रेंस कर दिया ये जवाब

दिग्विजय सिंह के बयान पर संबित पात्रा ने प्रेस कांफ्रेंस कर दिया ये जवाब


भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को दिग्विजय सिंह को लेकर कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। दरअसल कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बयान दिया था कि जितने भी हिंदू धर्म वाले आतंकवादी पकड़े गए हैं, सब संघ के कार्यकर्ता रहे हैं।


भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने बुधवार को मांग की कि दिग्विजय सिंह को हिंदुओं को बदनाम करने के लिए कांग्रेस से बर्खास्त करना चाहिए।संबित पात्रा ने कहा कि हम मांग करते हैं कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को पार्टी से बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए। आप (दिग्विजय सिंह) ने लाखों हिंदुओं पर उंगली उठाई है, उन्हें बदनाम किया है और उन्हें आतंकवादी कहा है।




आप हिंदुओं को इतना हल्के में क्यों लेते हैं राहुल गांधी? उन्होंने कहा कि इस तरह के बयानों से अगर किसी को ऑक्सीजन मिलती है, किसी को फायदा मिलता है तो वो पूरी तरह से पाकिस्तान है।





संबित पात्रा ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर भी हिंदुओं के अपमान का आरोप लगाया और कहा, ’19 सितंबर 2008 में जामिया नगर के बाटला एनकाउंटर के बाद सोनिया गांधी आतंकवादियों के मृत शरीर देखकर द्रवित होती है। वो तीन दिनों तक रोती हैं और सो नहीं पाती हैं। ये हमारा नहीं तत्कालीन केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद का बयान है।’ उन्होंने कहा कि इसके बाद राहुल गांधी ने यूएस के राजदूत से कहा कि हमें लश्कर से खतरा नहीं है, बल्कि हिंदू से है।



संबित पात्रा ने कहा कि 2010 में तत्कालीन गृह मंत्री पी चिदंबरम ने एक पुलिस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमें भगवा आतंकवाद से सावधान रहने की जरूरत है। 2013 में सुशील कुमार शिंदे ने जयपुर अधिवेशन में कहा कि हिंदू आतंकवादी होता है और हम कैंप चलाते हैं। अपने बयान पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि ना भगवा आतंक है ना हिंदू आतंकवाद है केवल संघी आतंकवाद कहता हूं।


Amit Bhadana || best - 2018 Love and Funny shayari status

Friday 8 June 2018

Yusuf pathan wife without burqa / Yusuf pathan officials fb page

बगैर बुर्कों के दिखी युसूफ पठान और इरफ़ान पठान की बेगम



 और युसुफ पठान यानि इन दोनों पठान बंधु की पत्नियां भी अब तक जनता के सामने नहीं आयी हैं। इन दोनों स्टार क्रिकेटरों की पत्नियां अक्सर ही बुर्के यानि पर्दे में ही नजर आयी हैं।



इरफान पठान और इरफान पठान की पत्नियां अब तक तो कभी भी खुलकर सामने नहीं आयी हैं लेकिन पहली बार इन पठान बंधुओं की पत्नियों के चेहरे से परदा हटा है। इरफान और युसुफ की पत्नियां का पहली बार परदें के पीछे की तस्वीर सामनें आयी हैं जिसके बाद आप उनकी खूबसूरती से अपनी नजर तक नहीं हटाएंगे। आज पहली बार होगा जब आप इन पर्दानशी खूबसूरती को देखेंगे


इरफान पठान और युसुफ पठान ने दुनियाभर में अपने चौके-छक्के और स्विंग गेंदबाजी से नाम कमाया है लेकिन आपने इससे पहले कभी भी इनकी परदे में रहने वाली खूबसूरत पत्नियों को नहीं देखा होगा।


इरफान पठान की पत्नी तो भले ही शादी से पहले एक मॉडल थी और वहीं युसुफ की पत्नी भी किसी बॉलीवुड हसीना से कम नहीं है, लेकिन ये अब तक तो परदे में ही रह गया था। लेकिन आपको आज हम पहली बार इन दोनों भाईयों की पत्नियों की तस्वीर को दिखाएंगे, जिसके बाद आप भी मानने लगेंगे कि वाकई में पठान बंधु की पत्नियां भी खूबसूरती में किसी से कम नहीं हैं।



इरफान पठान की पत्नी सफा बैग तो अक्सर ही शादी के बाद बुर्के में ही नजर आयी है। सफा बैग अपने बुर्के से ही सोशल मीडिया पर तस्वीर क्या शेयर करती है। लोग परदे में रहने के बाद भी इरफान पठान की पत्नी सफा बेग को ट्रोल करने से बाज नहीं आते हैं। सफा बेग को ट्रोल का बड़ा शिकार होना पड़ा है। वैसे ये तो अपनी-अपनी सोच का ही फर्क है।



युसूफ पठान एक भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी खिलाड़ी है 
जो मुख्य रूप से  बल्लेबाजी ऑलराउंडर है। पठान दाहिने हाथ सर बल्लेबाजी और दाहिने ही हाथ से ऑफ़ब्रेक गेंदबाजी करते है। इंडियन प्रीमियर लीग में इन्होंने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए अपने कैरियर की शुरुआत की थी जबकि ज्यादातर क्रिकेट कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ही खेला और २०१८ इंडियन प्रीमियर लीग में इन्हें सनराइजर्स हैदराबाद में अपनी टीम में शामिल कर दिया।



इरफ़ान पठान एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं जो बाएं हाथ से गेंदबाजी और बाएं ही हाथ से बल्लेबाजी करते हैं। ये मुख्य रूप से तो गेंदबाज है लेकिन ये हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में आते हैं।


                                             युसुफ पठान
                            http://linkshrink.net/76MwKH

Revenuehits.com - K monetise Your website

Revenuehits Monetize yourt website


                              http://linkshrink.net/7pwejV

https://www.revenuehits.com/lps/pubref/?ref=@RH@ZJR1NL9XumEOWjKIUomLD8rnUCom4TZr





Visit now: to Monetise your website 


https://www.revenuehits.com/lps/pubref/?ref=@RH@2WNWBi9dyv6ejeBqHzeDtJR-KgeCBF1ulh_oiEVFboI



Let Your Site Generate Maximum Profit for Minimum Effort

RevenueHits is the simplest way to convert your digital assets into income property. Use our intuitive platform and easily optimize earnings with the industry’s best performing offers.

Join Now For Free


For over 20,000 Publishers Worldwide, Choosing RevenueHits is a No-Brainer

We will display the most relevant ads to your audience, to help you boost conversion and make more money from your ad space.

Love Shayeri status. Funny sms jocks



1.
तेरी आँखों में जब से मैंने
अपना अक्स देखा है,
मेरे चेहरे को कोई आइना
अच्छा नहीं लगता।😢 💔


2.
रह न पाओगे भुला कर देख लो,
यकीं न आये तो आजमा कर देख लो,
हर जगह महसूस होगी मेरी कमी,
अपनी महफ़िल को कितना भी सजा कर देख लो।😐 😢 😭


3.
अक्सर ठहर कर देखता हूँ
अपने पैरों के निशान को,
वो भी अधूरे लगते हैं…
तेरे साथ के बिना।😐 😢 😭


4.
तेरी खूबसूरती की तारीफ में क्या लिखूं,

कुछ खूबसूरत शब्दों की अभी तलाश है मुझे...


5.
ख्वाहिश तो ना थी किसी से दिल लगाने की,
मगर जब किस्मत में ही दर 💔्द लिखा था
तो मोहब्बत कैसे ना होती।


6.
तेरे प्यार का सिला हर हाल में देंगे,
खुदा भी मांगे ये दिल तो टाल देंगे,
अगर दिल ने कहा तुम बेवफ़ा हो,
तो इस दिल को भी सीने से निकाल देंगे😢 💔



7.
उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है,
जिसे चाहो वही अपने से दूर होता है,
दिल टूटकर 💔 बिखरता है इस कदर,
जैसे कोई कांच का खिलौना चूर चूर होता है!



8.
सिखा दिया वक्त ने मुझे अपनों पे भी शक करना,
वरना फितरत थी गैरों पे भी भरोसा करना


9.
जिनके दिल बहोत अच्छे होते हैं,
अकसर किस्मत उनकी ही खराब होती है.


10.
जिसकी चोट पर हमने सदा मरहम लगाए.
हमारे वास्ते फिर उसने नए खंज़र मंगाए.



11.
हमें तो कब से पता था के तू बेवफा है💔

ऐ बेखबर

तुझे चाहा ही इस लिए की शायद तेरी फितरत बदल जाये...!!




12.
रोज़ आता है मेरे
दिल को तस्सली देने
ख़याल ऐ यार को
मेरा खयाल कितना है.😢 💔 😒


13.
हर सितम सह कर कितने ग़म छिपाये हमने,
तेरी खातिर हर दिन आँसू बहाये हमने,
तू छोड़ गया जहाँ हमें राहों में अकेला,
बस तेरे दिए ज़ख्म हर एक से छिपाए हमने



14.
वफ़ा पर हमने घर लुटाना था लेकिन,
वफ़ा लौट गयी लुटाने से पहले,
चिराग तमन्ना का जला तो दिया था,
मगर बुझ गया जगमगाने से पहले.😢 💔 😢


15.
तूने नफ़रत से जो देखा है तो याद आया,
कितने रिश्ते तेरी ख़ातिर यूँ ही तोड़ आया हूँ,
कितने धुंधले हैं ये चेहरे जिन्हें अपनाया है,
कितनी उजली थी वो आँखें जिन्हें छोड़ आया हूँ😐 😢 😭


16.
फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी है
मुस्कुरा के गम भूलाना जिन्दगी है
मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ
बिना मिले दोस्ती निभाना भी जिन्दगी है


17.
साहिल पर खड़े-खड़े हमने शाम कर दी
अपना दिल और दुनिया आप के नाम कर दी
ये भी न सोचा कैसे गुज़रेगी ज़िंदगी
बिना सोचे-समझे हर ख़ुशी आपके नाम कर दी।


18.
दोस्ती हर चहरे की मीठी मुस्कान होती है
दोस्ती ही सुख दुख की पहचान होती है
रूठ भी गऐ हम तो दिल पर मत लेना
क्योकि दोस्ती जरा सी नादान होती है


19.
दोस्ती का रिश्ता दो अंजानो को जोड देता है
हर कदम पर जिन्दगी को नया मोड देता है
सच्चा दोस्त साथ देता है तब
जब अपना साया भी साथ छोड देता है.


20.
गुनाह करके सज़ा से डरते हैं
जहर पी के दवा से डरते हैं
दुश्मनों के सितम का खौफ नहीं
हम तो दोस्तों की वफ़ा से डरते हैं


21.
दोस्तों की कमी को पहचानते है हम
दुनियाँ के गमों को भी जानते है हम
आप जैसे दोस्तों के ही सहारे
आज भी हँस कर जीना जानते है हम


22.
एक हसीन पल की जरूरत है हमें
बीते हुए कल की जरूरत है हमें
सारा जहाँ रूठ गया हमसे
जो कभी ना रूठे ऐसे दोस्त की जरूरत है हमें


23.
दोस्ती नज़रों से हो तो उसे कुदरत कहते हैं
सितारों से हो तो उसे जन्नत रहते है
हुसन से हो तो उसे महोब्बत कहते है
और दोस्ती आप जैसे दोस्त से हो तो उसे किस्मत कहते है


24.
नहीं बन जाता कोई अपना
यूँ ही दिल लगाने से
करनी पड़ती है दुआ

सच्ता दोस्त पाने के लिए रब से
रखना संभालकर ये याराना अपना
टूट ना जाए ये किसी के बहकाने से


25.
हर एक मोड पे हम गिरते थे किसी ने भी ना हमको उठाया था
तब तूने ही सनम एक उमीद का दिया जलाया था
अपने हर एक गम को छुपाकर मुझे जीना सिखाया था


26.
और कभी तुझे ना भूलने का इरादा करते हैं
मेरा रब मेरी नहीं किसी और की तो सुन ही लेगा ना
ये सोच कर हर इक से तेरे लिए दुआ करवाया करते हैं


27.
दोस्त जो है साथ फिर डर किस बात का है भला
कभी कभी बस आप जुदा हो जाते हैं
हमारे दिल में बस दर्द इस बात का हैं


28.
वो मुझे चाहे मिल ही जाऐ जरूरी तो नहीं
ये कुछ कम है कि बसा है मेरी साँसो में
वो सामने हो मेरी आँखो के जरूरी तो नहीं


29.
नैनो मे बसे है ज़रा याद रखना
अगर काम पड़े तो याद करना
मुझे तो आदत है आपको याद करने की
अगर हिचकी आए तो माफ़ करना


30.
एक मुलाक़ात करो हमसे इनायत समझकर
हर चीज़ का हिसाब देंगे क़यामत समझकर
मेरी दोस्ती पे कभी शक ना करना
हम दोस्ती भी करते है इबादत समझकर.

Thursday 7 June 2018

Funny shayeri status- hindi jocks

1.  😂 😂 😂 😂 😂 😂 
भारतीय नारी संस्कारोवाली होती है,वो कभी सबके सामने अपने पती को

Abe Gadhe" और Oye Gadhe या Sun Gadhe नही बोलती… इसलीए वो short मे A.G. / O.G./ Suno G कहती है.... 👍 👏 😜 ..😝
----------------



2.  टीचर और स्टूडेंट
टीचर : होमवर्क क्यों नहीं किया ..?
स्टूडेंट : सर, लाइट नहीं थी .
टीचर : तो मोमबत्ती जला लेते .
स्टूडेंट : सर, माचिस नहीं थी .
टीचर : माचिस क्यों नहीं थी ?
स्टूडेंट : पूजा घर में राखी हुई थी .
टीचर : तो वहां से ले आते …
स्टूडेंट : नहाया हुआ नहीं था
टीचर : नहाया हुआ क्यों नहीं था .?
स्टूडेंट : पानी नहीं था सर .
टीचर : पानी क्यों नहीं था ..?
स्टूडेंट : सर मोटर नहीं चल रही थी .
टीचर : मोटर क्यों नहीं चल रही थी ..??
स्टूडेंट : उल्लू के पट्ठे बताया तो था लाइट नहीं थी ….!😂😂😂😂😂😡
----------------
http://www.SendGroupSMS.com
----------------



3.   घर में जब खुद की शादी
की चर्चा होती है तो लगता है जैसे
इलेक्शन का टिकट मिल गया हो ,
😁😁😁😁
जब घर वाले लड़की देखने जाते हैं तो लगता है
कि प्रचार की धूम मची हो
😍😍😍
रिश्ता पक्का होने पर लगता है कि जैसे MLA बन गए हों
😚😚😚😚
और शादी के वो 2-4 दिन लगता है जैसे हम
मुख्यमंत्री बन गए हों
🙏🙏🙏🙏
और
शादी के

1 साल बाद लगता है कि जैसे कोई
"घोटाला" करके फँस गए हों !!!   🙇🙇🙇😛😂😂😂
----------------
http://www.SendGroupSMS.com
----------------



4.   एक बहुत बडे शराबी के गाड़ी
के पीछे लिखा हुआ था
?
?
?
?
"दारु पीयो ऐश करो"😋
"रोटी तो साले कुते भी खाते है
☝😜🙆😝😂👍🏻
----------------
http://www.SendGroupSMS.com
----------------



5.  घर में जब खुद की शादी
की चर्चा होती है तो लगता है जैसे
इलेक्शन का टिकट मिल गया हो ,
😁😁😁😁
जब घर वाले लड़की देखने जाते हैं तो लगता है
कि प्रचार की धूम मची हो
😍😍😍
रिश्ता पक्का होने पर लगता है कि जैसे MLA बन गए हों
😚😚😚😚
और शादी के वो 2-4 दिन लगता है जैसे हम
मुख्यमंत्री बन गए हों
🙏🙏🙏🙏
और
शादी के

1 साल बाद लगता है कि जैसे कोई
"घोटाला" करके फँस गए हों !!!   🙇🙇🙇😛😂😂😂
----------------
http://www.SendGroupSMS.com
----------------


6.  अगर पटाखा और फुलझड़ी! ये दो शब्द सुनकर आपके दिमाग में पहली  इमेज दीपावली की आती है तो सच में… आप एक अच्छे इंसान है!  😂😂😂😂
----------------
http://www.SendGroupSMS.com
----------------



7.  हँसी रोक पाओ तो बोलना

😄बहु बरामदे में बैठे ससुर के पास खाली चाय का कप लेने गई...


तो कप लेने के लिए जैसे ही झुकी तो पाद 💨💨 निकल गया


बहु शर्म के मारे बिना कप उठाये वापस जाने लगी,

ससुर ने आवाज लगाई -बहु यहाँ कुछ काम था कि सिर्फ पादने आई थी...???" 😂😆😂😆😂😆
----------------
http://www.SendGroupSMS.com
----------------



8.   कितना भी पढ़ लिख लो....

ऑफिस के दरवाजे पे PUSH या PULL पढ़ कर दो सैकन्ड सोचना पडता है....

के खींचना है कि धकेलना है....

😂😂😂
----------------
http://www.SendGroupSMS.com
----------------



9.  30 दिन से बिना बताये घर से गायब एक राजस्थानी पति घर लौटा😡

पत्नी - मैं थारे गम में बीमार पड़ी थी, जै मैं मर जाती तो 😐

पति~तो मैं कोण सा श्मशान की चाबी अपणे साथ ले ग्या था😂😂😂😂😆😆😆😛😛😛😛😂😂😂
----------------
http://www.SendGroupSMS.com
----------------



10.  उसने मुझसे पूछा, चाहोगे मुझे कब तक, मैंने भी मुस्कुरा के कह दिया, मेरी बिवी को न पता

चले.. तब तक.😆😆😆😆😆
----------------
http://www.SendGroupSMS.com
----------------






Hindi Shayeri status

1.रात मे कंधे पर स्कूल बैग टांग कर निकलो तो कमीने तुरंत दिमाग लगा लेते हैं कि बियर लाने जा रहा है

हद हो गई यार
स्कूल बैग भी सेफ ना रहा अब
😝😂😂                                🍷🍷🍾🍾🍷🍷
----------------
http://www.SendGroupSMS.com
----------------




2.बड़ा कलयुग आ गया है...
.
जिस दोस्त की शादी में
जी-जान से नाचे थे।
.
.
वो नालायक अपनी बीवी को
एलबम दिखाते हुए बोला...
शराबी हैं साले"।। 😜😭😝😭😂😜😝😣"
----------------
http://www.SendGroupSMS.com
----------------





3.आज पड़ोसन से कहासुनी हो गई।
कह के गई,
" दम है तो अकेले में आकर मिलो"
.
.
.
तब से दिल बेचैन है, साला धमकी दे गई या ऑफर।
😜😜😜😜
----------------
http://www.SendGroupSMS.com
----------------





4.गर्लफ्रेंड : आज मेरे पापा ने तुम्हें खाने पर बुलाया है।

ब्वॉयफ्रेंड​ : वाह यार.. अचानक कैसे?

गर्लफ्रेंड : अरे वो श्राद्ध के लिए कौवे नहीं मिल रहे थे, इसलिए 😂😂😂
----------------
http://www.SendGroupSMS.com
----------------





5.शिक्षक महोदय महान वैज्ञानिक न्यूटन के बारे में बता रहे थे – “न्यूटन बगीचे में बैठा हुआ था   कि तभी एक सेब उसके सिर पर आकर गिरा. तब उसने  गुरुत्वाकर्षण के नियम की खोज की.”

एक छात्र बोला – “बात बिलकुल साफ़ है सर ! अगर न्यूटन बगीचे न बैठकर कक्षा में बैठा होता, जैसे कि हम लोग बैठे हुए हैं, तो किसी चीज़ की भी खोज न कर

पाता.”
----------------
http://www.SendGroupSMS.com
----------------


6.लड़की: मैं तुम्हारे प्यार में लुट गई,
बर्बाद हो गई,
बदनाम हो गई।

pappu: तो पगली मे कोन सा तूम्हारे प्यार मे कलेक्टर बन गया ।

पकौड़ी बेच रहा हूँ!
😁 😁 😁 😞😂😂😂😂
----------------
http://www.SendGroupSMS.com
----------------




Motivational video of Netherlands Prime Minister Mark Rutte mopping coffee

इस नेकदिली काम की वजह से इस विदेशी पीएम की दुनियाभर में हो रही जमकर तारीफ


Date.07.06.2018 : smartcare.studio




आपने कभी किसी देश के प्रधानमंत्री को पार्लियामैंट में पोछा लगाते देखा है। हो गए न हैरान लेकिन नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रुते की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें वह डच पार्लियामैंट में पोछा लगाकर सफाई करते नजर आ रहे हैं.


बता दें कि डच पीएम मार्क रुते जब डच पार्लियामेंट में जा रहे थे, तो उनके हाथ में कॉफी का एक कप था, लेकिन जैसे ही वह पार्लियामैंट में घुसे तो उनके हाथ का कॉफी कप छूटकर गिर गया। इसके बाद पीएम ने पार्लियामेंट के हाउसकीपिंग स्टाफ से पोछा मंगाया और उसे लेकर खुद ही गिरी हुई कॉफी को साफ करने लगे।


इस दौरान हाउसकीपिंग का स्टाफ खड़े होकर अपने प्रधानमंत्री की इस नेकदिली की तारीफ में तालियां बजाता रहा। सोशल मीडिया पर डच पीएम की यह वीडियो काफी लोग पसंद कर रहे हैं और इस पर जमकर अपने कमेंट भी कर रहे हैं।



Watch Video :


https://mobile.twitter.com/hashtag/whatsappwonderbox?src=hashtag_click


इस वीडियो को महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। रुते की तारीफ करते हुए उन्होंने लिखा- मैं झुककर आपको सलाम करता हूं सर। विश्व पर्यावरण दिवस पर सबके लिए यह शानदार संदेश है कि हम लोगों ने ही अपनी धरती को गंदा किया है और अब हमें खुद ही इस गंदगी को साफ करना होगा।


अपने कमेंट में जहां अधिकतर सोशल मीडिया यूजर्स ने डच पीएम की तारीफ की है, वहीं कुछ यूजर्स ने लगे हाथ घमंडी और अपने आप को जनता से ऊपर समझने वाले राजनेताओं को भी डच पीएम से कुछ सीख लेने की नसीहत दे दी। पाकिस्तान के मशहूर पत्रकार हामिद मीर ने डच पीएम के इस वीडियो को साझा करते हुए अपने राजनेताओं पर निशाना साधा है।



अपने ट्वीट में हामिद मीर ने लिखा कि कभी-कभी एक प्रधानमंत्री भी स्वीपर का काम कर सकता है, लेकिन हमारे यहां कभी ऐसा कुछ नहीं देखने को मिलता, केवल नीदरलैंड के पीएम मार्क रुते ही ऐसा कर सकते हैं। मैं उनकी इस शालीनता से काफी


Subscribe my youtube channel:

https://www.youtube.com/channel/UCwvteLhTILPW_NeQNbjwxiw/featured



Wednesday 6 June 2018

उद्धव ठाकरे से मिले BJP अध्यक्ष अमित शाह

उद्धव ठाकरे से मिले BJP अध्यक्ष अमित शाह, क्या दूर होगी शिवसेना की नाराजगी?
Date.06.06.2018.Sbn
अमित शाह ने आज शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि गठबंधन सहयोगी दोनों दलों के संबंधों में पिछले कुछ समय से खटास आई है |
Updated : June 06, 2018 22:44 IST







मातोश्री में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की.
दिल चस्प बाते 
मातोश्री में शिवसेना प्रमुख से मिले अमित शाह
शिवसेना और बीजेपी के रिश्तों में आई है खटास
2019 में शिवसेना ने अकेले चुनाव लड़ने का किया है ऐलान |





मुंबई । भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि गठबंधन सहयोगी दोनों दलों के संबंधों में पिछले कुछ समय से खटास आई है. शाह ने उद्धव से उनके आवास 'मातोश्री' में मुलाकात की. अमित शाह के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी थे |

यह भी पढ़ें : अमित शाह-उद्धव ठाकरे की मुलाक़ात से पहले शिवसेना का हमला, कहा- हार के बाद ही संपर्क की ज़रूरत क्यों?
Mumbai: BJP President Amit Shah met Shiv Sena chief Uddav Thackeray at 'Matoshree' pic.twitter.com/P6vmlHNa1I
— ANI (@ANI) June 6, 2018


 उद्धव ठाकरे के साथ अमित शाह
भाजपा ने कहा कि यह बैठक अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले उसके 'सम्पर्क फॉर समर्थन' अभियान को लेकर थी, जिसका नेतृत्व शाह कर रहे हैं. इसे बहुत महत्वपूर्ण बैठक के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि केंद्र और राज्य स्तर पर गठबंधन सहयोगी होने के बावजूद भाजपा और शिवसेना के संबंधों में खटास आई है. गठबंधन सहयोगी दोनों पार्टियों ने पालघर लोकसभा सीट के लिए गत 28 मई को हुआ उपचुनाव अलग-अलग लड़ा था और प्रचार के दौरान दोनों ने एकदूसरे पर जमकर हमले किए थे ?

यह भी पढ़ें : अमित शाह आज ठाकरे से मिलेंगे, ‘शिवसेना BJP की सबसे बड़ी राजनीतिक शत्रु

शिवसेना विशेष तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खिन्न हैं और उसने लगातार उन पर हमले किए हैं. पालघर उपचुनाव में भाजपा से हार का सामना करने के बाद शिवसेना ने सहयोगी पार्टी को 'सबसे बड़ा राजनीतिक शत्रु' करार दिया था. शिवसेना ने शाह और ठाकरे के बीच 'चार वर्ष के अंतराल के बाद' बैठक की 'जरूरत' पर कल सवाल उठाया था. शिवसेना पहले ही घोषणा कर चुकी है कि 2019 वह अकेले ही चुनाव लड़ेगी. दोनों दल ढाई दशक से अधिक समय तक सहयोगी रहे, लेकिन 2014 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले दोनों ने अपने संबंध तोड़ लिये |

VIDEO : क्या BJP के सहयोगियों से रिश्ते सुधरेंगे?


 उद्धव ठाकरे को फुल देते हुए 
बाद में राज्य में फडणवीस के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए दोनों ने फिर से हाथ मिला लिया. 'सामना' में प्रकाशित संपादकीय में शिवसेना ने विभिन्न राज्यों में हुए उपचुनावों में हार के बाद भाजपा के पहुंच कार्यक्रम पर सवाल उठाया. संपादकीय में कहा गया कि शिवसेना आगामी सभी चुनाव अकेले लड़ेगी. इसमें लिखा है, 'प्रधानमंत्री विश्व की यात्रा कर रहे हैं और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सम्पर्क कार्यक्रम के तहत देशभर में घूम रहे हैं. शाह राजग सहयोगियों से मिलेंगे. तथापि वह वास्तव में क्या करेंगे ? वह ऐसे समय में क्यों मिल रहे हैं, जब भाजपा को उपचुनावों में हार का सामना करना पड़ा है ]

प्रणब मुखर्जी को बेटी शर्मिष्ठा की नसीहत Rss

प्रणब मुखर्जी को बेटी शर्मिष्ठा की नसीहत, 'भाषण को भुला दिया जाएगा, तस्वीरें हमेशा याद रहेंगी'

 DATE.06.06.2018 Sbn

प्रणब मुखर्जी की पुत्री शर्मिष्ठा ने कहा कि वह नागपुर जाकर 'भाजपा एवं आरएसएस को फर्जी खबरें गढ़ने और अफवाहें फैलाने' की सुविधा मुहैया करा रहे हैं '



नई दिल्ली: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के आरएसएस के कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर कई कांग्रेस नेताओं के बयान के बाद अब उनके परिजनों ने ही इस पर सवाल उठा दिए हैं. प्रणब मुखर्जी की पुत्री शर्मिष्ठा ने कहा कि वह नागपुर जाकर 'भाजपा एवं आरएसएस को फर्जी खबरें गढ़ने और अफवाहें फैलाने' की सुविधा मुहैया करा रहे हैं •
                                            #rssmember

यह भी पढ़ें : आरएसएस के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के फैसले पर कांग्रेस के नेताओं ने उठाए सवाल, प्रणब मुखर्जी ने दिया ये जवाब

उन्होंने खुद के भाजपा में जाने की अटकलों को खारिज किया. उन्होंने अपने पिता को सचेत भी किया कि वह आज की घटना से समझ गए होंगे कि भाजपा का 'डर्टी ट्रिक्स' विभाग किस तरह से काम करता है. दिल्ली कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता शर्मिष्ठा ने ट्वीट किया, 'आशा करती हूं कि प्रणब मुखर्जी को आज की घटना से इसका अहसास हो गया होगा कि भाजपा का डर्टी ट्रिक्स विभाग किस तरह काम करता है.'





                                https://twitter.com/CitiznMukherjee
उन्होंने कहा, 'यहां तक कि आरएसएस कभी यह कल्पना भी नहीं करेगा कि आप अपने भाषण में उनके विचारों का समर्थन करेगे. लेकिन भाषण को भुला दिया जाएगा और तस्वीरें रह जाएंगी तथा इनको फर्जी बयानों के साथ फैलाया जाएगा.' उन्होंने कहा, 'आप नागपुर जाकर भाजपा/आरएसएस को फर्जी खबरें गढ़ने, अफवाहें फैलाने और इनको किसी न किसी तरह विश्वसनीय बनाने की सुविधा मुहैया करा रहे हैं और यह तो सिर्फ शुरुआत भर है.'

VIDEO : https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash



Saturday 2 June 2018

दीपक शर्मा का एक्सीडेंट एक की मौत

लखनऊ से फिरोजाबाद होते हुए दिल्ली आते समय हिंदूवादी नेता दीपक शर्मा की गाड़ी का फिरोजाबाद में जबरदस्त एक्सीडेंट हुआ है. उस गाड़ी में उनके साथ में बैठे दुसरे सहयोगी नेता शिवम वशिष्ठ की मौके पर मौत हो गई है जबकि दीपक शर्मा की हालत गंभीर बताई जा रही है. फ़िलहाल उनका इलाज फिरोजाबाद के किसी अस्पताल में हो रहा है.




दीपक शर्मा कल लखनऊ गए हुए थे. उन्हें किसी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दिल्ली लौटना था. लौटते समय उनका एक्सीडेंट हो गया. उनके साथ शिवम वशिष्ठ के मौके पर मौत की खबर है जबकि उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. यह दुर्घटना फिरोजाबाद के शहर शिकोहाबाद की बताई गई है जहाँ एक तेज रफ्तार डीसीएम ने एक कार को टक्कर मारी है. कार में चार लोग सवार थे जिसमें एक आदमी की मौके पर मौत हो गई है जबकि चार अन्य गंभीर घायल है. घायलों को पहले जिला अस्पताल फिरोजाबाद ले जाया गया है. जहां दीपक शर्मा की हालत नाजुक बताई गई है . जिन्हें उपचार हेतु आगरा रेफर कर दिया गया है. फिलहाल हालत चिंताजनक बनी हुई है.




देखे वीडियो: दीपक शर्मा का हुआ एक्सीडेंट, एक साथी की मौत एक और सभी की हालत गंभीर मुसलमानो ने खून देने का किया पेशकश




Singer Mika Singh arrested in Dubai for alleged sexual misconduct

Singer Mika Singh arrested in Dubai for alleged sexual misconduct. Read details inside There is no denying that Bollywood si...