Wednesday, 20 June 2018

दिग्विजय सिंह के बयान पर संबित पात्रा ने प्रेस कांफ्रेंस कर दिया ये जवाब

दिग्विजय सिंह के बयान पर संबित पात्रा ने प्रेस कांफ्रेंस कर दिया ये जवाब


भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को दिग्विजय सिंह को लेकर कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। दरअसल कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बयान दिया था कि जितने भी हिंदू धर्म वाले आतंकवादी पकड़े गए हैं, सब संघ के कार्यकर्ता रहे हैं।


भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने बुधवार को मांग की कि दिग्विजय सिंह को हिंदुओं को बदनाम करने के लिए कांग्रेस से बर्खास्त करना चाहिए।संबित पात्रा ने कहा कि हम मांग करते हैं कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को पार्टी से बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए। आप (दिग्विजय सिंह) ने लाखों हिंदुओं पर उंगली उठाई है, उन्हें बदनाम किया है और उन्हें आतंकवादी कहा है।




आप हिंदुओं को इतना हल्के में क्यों लेते हैं राहुल गांधी? उन्होंने कहा कि इस तरह के बयानों से अगर किसी को ऑक्सीजन मिलती है, किसी को फायदा मिलता है तो वो पूरी तरह से पाकिस्तान है।





संबित पात्रा ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर भी हिंदुओं के अपमान का आरोप लगाया और कहा, ’19 सितंबर 2008 में जामिया नगर के बाटला एनकाउंटर के बाद सोनिया गांधी आतंकवादियों के मृत शरीर देखकर द्रवित होती है। वो तीन दिनों तक रोती हैं और सो नहीं पाती हैं। ये हमारा नहीं तत्कालीन केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद का बयान है।’ उन्होंने कहा कि इसके बाद राहुल गांधी ने यूएस के राजदूत से कहा कि हमें लश्कर से खतरा नहीं है, बल्कि हिंदू से है।



संबित पात्रा ने कहा कि 2010 में तत्कालीन गृह मंत्री पी चिदंबरम ने एक पुलिस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमें भगवा आतंकवाद से सावधान रहने की जरूरत है। 2013 में सुशील कुमार शिंदे ने जयपुर अधिवेशन में कहा कि हिंदू आतंकवादी होता है और हम कैंप चलाते हैं। अपने बयान पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि ना भगवा आतंक है ना हिंदू आतंकवाद है केवल संघी आतंकवाद कहता हूं।


No comments:

Post a Comment

Singer Mika Singh arrested in Dubai for alleged sexual misconduct

Singer Mika Singh arrested in Dubai for alleged sexual misconduct. Read details inside There is no denying that Bollywood si...