Wednesday, 6 June 2018

प्रणब मुखर्जी को बेटी शर्मिष्ठा की नसीहत Rss

प्रणब मुखर्जी को बेटी शर्मिष्ठा की नसीहत, 'भाषण को भुला दिया जाएगा, तस्वीरें हमेशा याद रहेंगी'

 DATE.06.06.2018 Sbn

प्रणब मुखर्जी की पुत्री शर्मिष्ठा ने कहा कि वह नागपुर जाकर 'भाजपा एवं आरएसएस को फर्जी खबरें गढ़ने और अफवाहें फैलाने' की सुविधा मुहैया करा रहे हैं '



नई दिल्ली: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के आरएसएस के कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर कई कांग्रेस नेताओं के बयान के बाद अब उनके परिजनों ने ही इस पर सवाल उठा दिए हैं. प्रणब मुखर्जी की पुत्री शर्मिष्ठा ने कहा कि वह नागपुर जाकर 'भाजपा एवं आरएसएस को फर्जी खबरें गढ़ने और अफवाहें फैलाने' की सुविधा मुहैया करा रहे हैं •
                                            #rssmember

यह भी पढ़ें : आरएसएस के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के फैसले पर कांग्रेस के नेताओं ने उठाए सवाल, प्रणब मुखर्जी ने दिया ये जवाब

उन्होंने खुद के भाजपा में जाने की अटकलों को खारिज किया. उन्होंने अपने पिता को सचेत भी किया कि वह आज की घटना से समझ गए होंगे कि भाजपा का 'डर्टी ट्रिक्स' विभाग किस तरह से काम करता है. दिल्ली कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता शर्मिष्ठा ने ट्वीट किया, 'आशा करती हूं कि प्रणब मुखर्जी को आज की घटना से इसका अहसास हो गया होगा कि भाजपा का डर्टी ट्रिक्स विभाग किस तरह काम करता है.'





                                https://twitter.com/CitiznMukherjee
उन्होंने कहा, 'यहां तक कि आरएसएस कभी यह कल्पना भी नहीं करेगा कि आप अपने भाषण में उनके विचारों का समर्थन करेगे. लेकिन भाषण को भुला दिया जाएगा और तस्वीरें रह जाएंगी तथा इनको फर्जी बयानों के साथ फैलाया जाएगा.' उन्होंने कहा, 'आप नागपुर जाकर भाजपा/आरएसएस को फर्जी खबरें गढ़ने, अफवाहें फैलाने और इनको किसी न किसी तरह विश्वसनीय बनाने की सुविधा मुहैया करा रहे हैं और यह तो सिर्फ शुरुआत भर है.'

VIDEO : https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash



No comments:

Post a Comment

Singer Mika Singh arrested in Dubai for alleged sexual misconduct

Singer Mika Singh arrested in Dubai for alleged sexual misconduct. Read details inside There is no denying that Bollywood si...