Saturday, 2 June 2018

दीपक शर्मा का एक्सीडेंट एक की मौत

लखनऊ से फिरोजाबाद होते हुए दिल्ली आते समय हिंदूवादी नेता दीपक शर्मा की गाड़ी का फिरोजाबाद में जबरदस्त एक्सीडेंट हुआ है. उस गाड़ी में उनके साथ में बैठे दुसरे सहयोगी नेता शिवम वशिष्ठ की मौके पर मौत हो गई है जबकि दीपक शर्मा की हालत गंभीर बताई जा रही है. फ़िलहाल उनका इलाज फिरोजाबाद के किसी अस्पताल में हो रहा है.




दीपक शर्मा कल लखनऊ गए हुए थे. उन्हें किसी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दिल्ली लौटना था. लौटते समय उनका एक्सीडेंट हो गया. उनके साथ शिवम वशिष्ठ के मौके पर मौत की खबर है जबकि उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. यह दुर्घटना फिरोजाबाद के शहर शिकोहाबाद की बताई गई है जहाँ एक तेज रफ्तार डीसीएम ने एक कार को टक्कर मारी है. कार में चार लोग सवार थे जिसमें एक आदमी की मौके पर मौत हो गई है जबकि चार अन्य गंभीर घायल है. घायलों को पहले जिला अस्पताल फिरोजाबाद ले जाया गया है. जहां दीपक शर्मा की हालत नाजुक बताई गई है . जिन्हें उपचार हेतु आगरा रेफर कर दिया गया है. फिलहाल हालत चिंताजनक बनी हुई है.




देखे वीडियो: दीपक शर्मा का हुआ एक्सीडेंट, एक साथी की मौत एक और सभी की हालत गंभीर मुसलमानो ने खून देने का किया पेशकश




No comments:

Post a Comment

Singer Mika Singh arrested in Dubai for alleged sexual misconduct

Singer Mika Singh arrested in Dubai for alleged sexual misconduct. Read details inside There is no denying that Bollywood si...